top of page

Parikrama Goverdhan

govardhan_mathura-min.jpg

There are two Parikramas which completes one Goverdhan Parikrama.

1. Small Parikrama of 10 Km 

2. Big Parikrama of 11 Km

Jointly it comes to 21Km.

Parikrama Can be done any time during the whole day and in any month during the whole year.

1. Normal Parikrama By Steps of 21 km can be completed in 7 or more than 7 hours depending upon your walking speed.

2. By Rickshaw is also possible. it takes around 45 Minutes.

3. Dandauti Parikrama is also possible it takes around 10-11 days to complete.

If u wish to give parikrama on your behalf so several brahmins give the parikrama instead of you and ask to fulfil your wish for the parikrama. For Parikrama please contact.

श्री गिरिराज जी की परिक्रमा दो भागों में होती है

1. छोटी परिक्रमा 10 किलोमीटर की है

2. बड़ी परिक्रमा 11 किलोमीटर की है

दोनों को जोड़कर के 21 किलोमीटर की पूर्ण परिक्रमा बनती है. 

परिक्रमा तीन प्रकार से दी जा सकती है.

पहला) चल के कदमो के द्वारा इसमें कम से कम 7 घंटे और उससे अधिक समय भी लगता है यह आपके चलने की गति के ऊपर निर्भर करता है !!

दूसरा) रिक्शा के द्वारा भी ये परिक्रमा लगभग 45 मिनट में हो जाती है !!

तीसरा) तरीका है दण्डौती परिक्रमा जिसमें लेट के परिक्रमा की जाती है इसमें 10 से 11 दिन लगभग लगते हैं यह परिक्रमा टुकड़ों में होती है !!

यदि आप घर बैठे अपने किसी मनोरथ के लिए परिक्रमा करवाना चाहते हैं तो कुछ ब्राह्मण ऐसे हैं जो आप की जगह गिरिराज जी की परिक्रमा करेंगे और आपके मनोरथ को पूर्ण करने के लिए गिर्राज जी महाराज से हम सब प्रार्थना करेंगे

bottom of page